उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद टिहरी गढ़वाल के बाशर पट्टी के कफाेल गांव में रेत के बदले खेत की मिट्टी से बन रही है नहर। गांव के प्रधान व सिंचाई विभाग की मिली भगत से निर्माण हाे रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी जिले में आजकल सिंचाई विभाग के द्वारा कफाेल गांव व इसी क्षेत्र के दाे तीन गांवाें में सिंचाई के लिए नहर का निर्माण किया जा रहा है नहर निर्माण में रेत बजरी के बदले खेत की मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय मीडिया व सरकारी महकमें काे सूचित किया गया है परंतु शायद सभी की मिली भगत से यह कार्य हाे रहा है पहाडाें में मीडिया की अच्छी पकड ना हाेने के कारण सभी प्रकार के विकास कार्य कुछ इसी प्रकार से चलते हैं । जिला टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी से ग्रामीणों का अनुरोध है कि प्रशासन हो रहे निर्माण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें।
-इन्द्रजीत सिंह असवाल,पौड़ी गढ़वाल