मीरगंज, बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र के एक इलाके से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले मे पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। नाबालिग लड़की के पिता ने बताया कि 11 अप्रैल की रात को करीब 11 बजे मोहल्ले के पांच लोग उनकी गैरमौजूदगी में उसके घर में घुसे और उनकी 15 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए। जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को काफी तलाशा मगर वह कहीं नहीं मिली। परिजनों के मुताबिक पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने लड़की को ले जाते देखा था। पिता का कहना है कि उन्हें डर है कि आरोपी उनकी बेटी के साथ कुछ गलत न कर दे। पीड़ित पिता ने थाना मीरगंज में मंगलवार को तहरीर दी। थाना प्रभारी दयाशंकर ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर वसीम, फहीम, अजीम, परवीन, और अता मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव