60 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल, तीन अन्य तस्करों के लिए नाम

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने स्मैक तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 60 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर स्मैक तस्कर को जेल भेज दिया। एसएसपी के आदेश पर मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चल रहा है। इसी क्रम मे मंगलवार को पुलिस ने भिटौरा रेलवे फाटक के पास से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। टीम को गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर भिटौरा रेलवे क्रासिंग पर गांव कुरतरा की तरफ से मंगलवार की रात्रि करीब एक बजे एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस को देख कर वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर इरशाद हकीम पुत्र छुटकन निवासी ग्राम कुरतरा को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर पकडे गये अभियुक्त के कब्जे से 60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गये अभियुक्त से स्मैक के बारे मे पूछा गया तो अभियुक्त इरशाद हकीम ने कुबूला कि जाहिद खान पुत्र इजराइल खान निवासी ग्राम कोहनी पोस्ट केशरपुर थाना भुता, अनीश पुत्र नन्कू अंसारी निवासी ग्राम क्योंना गोटिया थाना भमौरा, इमराना पत्नी कल्लू निवासी कस्वा व थाना फतेहगंज पश्चिमी से स्मैक लाकर सप्लाई करते थे। मुकदमे मे तीनो को वांछित किया गया है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को भिटौरा रेलवे फाटक के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह उतराखंड आदि से आने वाले तस्करो को स्मैक की खेप सप्लाई करता है। पहले भी स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। गिरफ्तार करने वाली टीम मे उप निरीक्षक धर्मप्रकाश, कांस्टेबल मनव्वर आलम, अमित कुमार रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *