मीरगंज मे राम नवमी पर आरएसएस का पथ संचलन, गदगद हुए लोग

मीरगंज, बरेली। रविवार को राम नवमी के अवसर पर आरएसएस ने मीरगंज के रामलीला ग्राउंड पर पहले एक सभा की गई जिसमें वक्ताओं ने आरएसएस कार्यकर्ताओं को भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने हिंदू नववर्ष एवं संघ संस्थापक डॉ. हेडगेवार का जन्म दिवस महानगर में 12 स्थानों पर परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास से मनाया। वक्ताओं ने नववर्ष के महत्व एवं संघ संस्थापक के जीवन पर प्रकाश डालते हुए हिंदू समाज को जागृत एवं संगठित करने का आह्वान किया। बौद्धिक कार्यक्रम के बाद सभी नगरों मे कार्यकर्ताओं ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन किया। अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। रविवार को कार्यक्रम के प्रारंभ में संघचालक प्रणाम हुआ। इसके बाद ध्वजारोहण गीत एवं अमृत वचन हुआ। पूर्वकाल मे महाराज विक्रमादित्य ने युवाओं को संगठित कर देश को विदेशी आक्रांताओ से मुक्त कराया था। वर्तमान समय में बिखरे हिंदू समाज को संगठित एवं जागृत करने के लिए डॉक्टर हेडगेवार ने सन् 1925 में संघ की स्थापना की। वे जन्मजात देशभक्त थे। उन्होंने अविवाहित रहकर अपना संपूर्ण जीवन देश सेवा में लगा दिया। हम उनसे प्रेरणा लेकर हिंदू धर्म, संस्कृति और समाज के संरक्षण का संकल्प ले। इस अवसर पर राजपाल प्रान्त कार्यवाहक, कुंवर सेन, रोहिताश गंगवार, ओमकार गंगवार, प्रेमपाल, नमन नंदी, छेदालाल, समरपाल, नागेंद्र, सुशील कुमार, सूर्य प्रकाश, प्रेमपाल, स्थानीय विधायक डॉ डीसी वर्मा, निरंजन यदुवंशी, संजय चौहान, तरुण गंगवार,राजीव गंगवार अनिकेत, अनुज, भारत, विशाल आदि कार्यकर्ता रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *