बलिया में पत्रकारों की गिरफ्तारी पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में रोष, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आगरा/ बाह। पिछले दिनों बलिया में इंटर मीडिएट परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने के मामले में प्रशासन द्वारा पत्रकारों के खिलाफ की गई कार्रवाई एवं गिरफ्तारी के संबंध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों में भारी रोष व्याप्त है, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष इंद्रेश तोमर ने बलिया के पत्रकारों पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर नाराजगी जताई और कहां कि पुलिस और प्रशासन के द्वारा पत्रकारों पर की कार्रवाई बहुत ही निंदनीय है। गलत तरीके से दर्ज हुई कार्रवाई के खिलाफ प्रदेश के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। दर्जनों पत्रकार साथियों ने शुक्रवार को एक बैठक आयोजित करने के बाद उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बलिया में पत्रकारों पर की गई कानूनी कार्रवाई वापस लेने की मांग की गई है। वही नीरज परिहार ने बताया कि पत्रकार समाज का आईना होता है और प्रशासन के साथ मिलकर समाज में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करता है ऐसी स्थिति में पत्रकारों पर ही आरोप लगाकर उनके खिलाफ गलत कार्रवाई की जाती है जिससे समाज में भय व्याप्त होता है और कानून के प्रति लोगों की आस्था कम होती है। वही ज्ञापन में पत्रकारों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने की मांग की गई है। इस दौरान सत्येंद्र दुबे,मोनू समाधिया, रवि परिहार, अभिषेक परिहार, सुमित देपुरिया,नारायण दुबे , उपेंद्र भदौरिया, नीरज परिहार ,लवकुश श्रीवास्तव, विष्णु परिहार, धर्मेंद्र चौहान, विनय बघेल, नारायण दुबे, नीरज धनगर, अंकुर तिवारी, वीर दुबे, बबलू यादव, ध्रुव तोमर, नीरज यादव, सुशील चंद्रा, अमरेश शाक्य, कुलदीप कुमार, पुनीत शर्मा, अरविंद शर्मा, आज पत्रकार साथी मौजूद रहे.

– योगेश पाठक आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *