बरेली। जिले मे सीएमओ कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की आत्महत्या मामले मे महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि महिला की ब्लैकमेलिंग और धमकियों से तंग आकर कर्मचारी ने खुदकुशी की थी। जिला अस्पताल के कैंपस मे रहने वाली प्रेमलता ने बताया कि उनके पति भूपराम सीएमओ कार्यालय मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। हरूनगला की रहने वाली गुड़िया ने उन्हे प्रेमजाल मे फंसा लिया था। गुड़िया ने चतुर्थ श्रेणी कर्मी के खिलाफ रेप, धोखाधड़ी, रुपये हड़पने, जान से मारने की धमकी देने का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। गैंग के सदस्य वकील छविनाथ सिंह निवासी बिथरी चैनपुर, रामबहादुर निवासी रिछा ने उन्हें जेल भिजवाने की धमकी दी। आरोपियों ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से मनोज, नत्थू लाल निवासी सैनिक कॉलोनी के सामने 4.5 लाख रुपये ऐंठ लिए थे। आरोपी पांच लाख रुपये के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे। इस पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने रुपये न दे पाने की मजबूरी जताई। आरोपियों ने उन्हे जान से मारने की धमकी दी। इससे परेशान होकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने 27 मार्च की शाम को हरूनगला मे फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस मामले मे गुड़िया उसके पति राधेश्याम, वकील छविनाथ सिंह उर्फ रविकांत, रामबहादुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप मे थाना बारादरी मे मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव