बरेली। बीते साल 17 नवंबर को आंवला से सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने रेलवे बोर्ड और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने मांग की थी कि सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का ठहराव बिलपुर रेलवे स्टेशन पर भी होना चाहिए। सांसद की इस मांग के बाद बिलपुर के लोगों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। अब सिंगरौली से टनकपुर तक जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस बिलपुर स्टेशन पर रुकेगी। इससे प्रयागराज, लखनऊ आदि स्थानों के लिए प्रस्थान करने वाले यात्रियों को अब बरेली की दौड़ नही लगानी पड़ेगी। आपको बता दें कि लंबे समय से स्थानीय लोग बिलपुर स्टेशन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग कर रहे थे। इसको लेकर लोगों ने कई बार रेलवे के आलाधिकारियों को पत्र भेजा था। बीते वर्ष 17 नवंबर को आंवला के सांसद धर्मेंद कश्यप ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर स्थानीय जनता की परेशानियों से अवगत कराते हुए ट्रेन के ठहराव की मांग की थी। पत्र को संज्ञान में लेते हुए रेलमंत्री ने त्रिवेणी एक्सप्रेस के बिलपुर स्टेशन पर ठहराव की स्वीकृति से संबंधित पत्र 28 मार्च को जारी किया है। ऐसे मे अब लखनऊ और प्रयागराज तक जाने वालों को सहूलियत मिल सकेगी। इस आदेश की पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने पुष्टि कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव