उत्तराखंड /यमकेश्वर- मैक्स वाहन गहरी खाई में गिरने पर तीन लोगों के मारे की खबर है। बताया गया कि लक्ष्मण झूला-नालीखल-दुगड्डा मोटर मार्ग पर नालीखाल से बंचुरी जाने वाली लिंक रोड पर एक मैक्स वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात घायलों का राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंचुरी में उपचार किया जा रहा है।
आज शुक्रवार सुबह देहरादून से एक मैक्स वाहन बनचुरी के लिए चला था। प्रात: करीब 11:30 बजे बंचुरी से तीन किलोमीटर पहले सार गांव के पास अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा।
इस पर वाहन करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह गहरी खाई से घायलों को बाहर निकाला। खाई में अत्यधिक झाड़ियां व तेज ढलान होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों की मुताबिक सात घायलों को निकाल कर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनचुरी में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। फिलहाल अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट