बीडीए ने रिटायर कर्नल की अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त

बरेली। बीडीए ने अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को एक रिटायर कर्नल की अवैध कॉलोनी को ढहाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। प्राधिकरण ने मामले मे मुकदमा भी दर्ज कराया है। इसके अलावा बिथरी चैनपुर मे भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। वही करमपुर चौधरी मे  नक्शे के विपरीत बन रहे होटल को सील कर दिया गया है। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि मिनी बायपास रोड पर भारत पेट्रोल पंप के सामने ग्रीन सिटी के पास सात हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल मे अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। वहां बिजली के पोल, सड़क, बाउंड्रीवाल और भवन का निर्माण हो रहा था। प्राधिकरण के सक्षम प्राधिकारी आशु मित्तल के नेतृत्व मे टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। कॉलोनाइजर रिटायर कर्नल शौकत अली पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। बिथरी चैनपुर कुआटांडा आर्गेनिक नर्सरी के सामने छह हजार वर्ग मीटर जमीन पर सड़क, साइट आफिस, भूखंडों की बाउंड्री आदि का निर्माण होता मिला। नोटिस के बाद भी यह अवैध निर्माण कार्य जारी था। कॉलोनाइजर राजेंद्र प्रसाद गंगवार इस अवैध कॉलोनी को बसा रहे थे। अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। उपाध्यक्ष ने बताया कि नैनीताल रोड स्थित करमपुर चौधरी मे प्रतिपाल सिंह, मनमोहन सिंह छाबड़ा द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत होटल का निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण ने भवन स्वामी को नोटिस भी दिए लेकिन निर्माण कार्य नक्शे के विपरीत होता रहा। निर्माणधीन होटल पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *