सपा के नव निर्वाचित विधायको का विभिन्न स्थानों पर हुआ स्वागत

बरेली। समाजवादी पार्टी बरेली के नवनिर्वाचित विधायक बहेड़ी अताउर रहमान भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम का मंगलवार को आजाद स्कूल समेत दर्जनभर स्थानों पर स्वागत किया गया। जगह-जगह कार्यकर्ताओं फूल-मालाओं से लाद दिया।  नवनिर्वाचित विधायक शहजिल इस्लाम ने जनता के बीच मे अपनी बात रखते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव जनहित के कार्यों मे लगी रही है। हम सब लोग अखिलेश यादव के नेतृत्व मे जनता के बीच मे सार्थक कार्य करेंगे। नवनिर्वाचित विधायक अताउर रहमान ने कहा कि समाजवादी पार्टी को सभी जाति धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर वोट दिया और अपार जनसमर्थन मिला। इसके लिए हम सभी विधायक जनता का धन्यवाद देते है। उन्होने जनता को भरोसा दिलाया कि वे सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, शमीम खां सुल्तानी, पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, तनवीर उल इस्लाम, प्रवक्ता मयंक शुक्ला, आदेश यादव, मसरूर साबिर, आफताब साबिर, राजू ओवैस साबिर, आदिल परवेज मोहम्मद, प्रधान हाशिम रजा तकल्लुम, रियाज मोहम्मद, आरिफ, हिकमत खान, हुमायूं, कबीर, फिरोज खान, हनीफ पान वाले, मुशर्रफ नूरी सरफराज उर्फ बिल्ला मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *