बरेली। रेलवे जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए चार एटीवीएम में दो एटीवीएम मंगलवार से शुरू हो गई। जिससे सामान्य श्रेणी के टिकट लेने यात्रियों को लाइन मे लगकर अपनी बारी का इंतजार नही करना पड़ा। आपको बता दें कि रेलवे प्रशासन द्वारा इन मशीनों को पैसेंजर सुविधा के लिए लगाया गया था ताकि टिकट काउंटर पर यात्रियों की लंबी लाइन न लगे और यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके। कोरोना काल के दौरान यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। रेलवे द्वारा धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया लेकिन उन सभी ट्रेनों मे आरक्षित टिकट से ही यात्रा करने की अनुमति दी गई थी। जिस वजह से जंक्शन सहित कई स्टेशनों पर लगी एटीवीएम पूरी तरह कवाड़ हो चुकी थी। रेलवे द्वारा पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू होते ही सामान्य टिकट खरीदने वालों की लंबी लंबी कतार लगने लगी। जनरल टिकट से यात्रा करने की अनुमति मिलते ही जंक्शन पर यात्रियों की लंबी लंबी कतार लगने लगी थी। मंगलवार से एटीवीएम शुरू होते ही सामान्य श्रेणी के टिकट खरीदने वाले यात्रियों को इंतजार नही करना पड़ा और उन्हें आसानी से टिकट मिल गया। स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह का कहना है कि जंक्शन पर दो और नई एटीवीएम इसी सप्ताह मे लग जायेगी। जिससे यात्रियों को आसानी से सामान्य श्रेणी का टिकट मिल सके।।
बरेली से कपिल यादव