कोंच(जालौन) पत्रकार संगठन ऑल इंडियन रिपोर्ट्स ऐसीसीएशन(आईरा) के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सोनी की अगुवाई में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित कोंच के तहसीलदार भूपाल सिंह को सौंपा जिसमे प्रदेश के गाजियाबाद जिले की जिलाधिकारी ऋतु माहेश्वरी द्वारा दो खबरिया न्यूज़ चैनल के खिलाफ प्राधिकरण की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई हकीकत यह है कि स्टोरी पीड़िता के आधार पर चलाई गई है और उत्तर प्रदेश में प्रेस पर सेंसरशिप लगाई जा रही हैं जो अधोषित आपातकाल का उदाहरण है जिलाधिकारी ऋतु माहेश्वरी द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर कुठाराघात किया है यह लोक तंत्र का बड़ा अपमान है सभी आईरा से जुड़े पत्रकारों ने गाजियाबाद की जिलाधिकारी ऋतु माहेश्वरी के इस तानाशाही पूर्ण रवैए के खिलाफ पत्रकार संगठन नाराज और आक्रोशित है सभी ने दर्ज मुकदमा वापस लेने के साथ जिलाधिकारी द्वारा माफी मांगने की मांग करती है यदि ऐसा नही होता तो पत्रकार संगठन आईरा आंदोलन के लिए बाध्य होगी इस अवसर पर डॉ अफजाल खान अरविन्द दुवे मंटू काजी सिराजुद्दीन लालसिंह यादव पुष्पेंद्र द्विवेदी मुनीश शर्मा सन्दीप अग्रवाल जहाँगीर मंसुरी अभिषेक कुशवाहा सन्तोष सोनी नवजीत सिंह अतुल चतुर्वेदी अनुज पाटकार मनीष राठौर जितेन्द्र कुशवाहा मयंक अग्रवाल राहुल पाटकार जिमी तिवारी माधव यादव मनोज अहिरवार टिंकू यागयिक रोहित राठौर पंकज पटेल सहित आईरा से जुड़े पत्रकार मौजूद रहे
अभिषेक कुशवाहा जालौन