बरेली। रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के बेटे के दोस्तों ने उनका एटीएम कार्ड चोरी कर 15 हजार रुपये निकाल लिए। मैसेज आने पर पीड़ित को घटना की जानकारी हुई। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ थाना सुभाषनगर मे मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक थाना सुभाषनगर की गली नंबर तीन के रहने वाले रिटायर्ड रेलवे कर्मी नरेंद्र कुमार शर्मा के बेटे निखिल ने बताया कि 21 जनवरी की रात करीब 8:30 बजे वह पापा का एटीएम कार्ड लेकर बदायूं रोड स्थित एटीएम पर गया था। साथ मे उसका दोस्त आकाश कश्यप भी था। रुपये निकालने के दौरान आकाश ने एटीएम कार्ड का पासवर्ड देख लिया। एटीएम से रुपये निकालने के बाद दोनों ने नशा किया। जब उसे ज्यादा नशा हो गया तो आरोपी ने अपने एक अन्य दोस्त डब्बू उर्फ आकाश के साथ मिलकर एटीएम कार्ड चोरी कर लिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने देर रात करीब 10:21 बजे एक बार पांच हजार और दूसरी बार में दस हजार रुपये निकाले। रुपये निकलने का मैसेज देखकर निखिल ने आरोपी डब्बू उर्फ आकाश की मां से शिकायत की तो उन्होंने रुपये दिलाने का वादा किया। कई दिन बीतने के बाद भी जब रुपये नहीं मिले तो उसने आरोपी की मां से दोबारा शिकायत की। इस पर उन्होंने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर थाना सुभाषनगर मे आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वही सीसीटीवी फुटेज में भी दोनों आरोपी एटीएम से रुपये निकालते हुए नजर आ रहे है।।
बरेली से कपिल यादव