बरेली। होली से पहले रोड को जाम से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। शहर के प्रमुख मार्गों कोतवाली रोड, कुतुबखाना, इंदिरा मार्केट, चौपुला, श्यामगंज पुल के नीचे, सेटेलाइट आदि पर होने वाले अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। अतिक्रमणकारियों को चेतवानी दी है कि उन्होंने खुद अतिक्रमण नही हटाया तो जेसीबी से हटवा दिया जाएगा। शहर में जगह-जगह दुकानदारों ने आधी सड़क तक सामान सजा रखा है। इस वजह से वाहन चालकों को पटेल चौक, नावल्टी चौराहे, कोतवाली रोड, कुतुबखाना रोड आदि स्थानों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिन में कई बार जाम की स्थिति बनती है। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल ने बताया कि टीम ने इंदिरा मार्केट से अतिक्रमण हटवाया है। नगर निगम कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला चुका है लेकिन निगरानी नही होने की वजह से बार-बार अतिक्रमण हो जाता है। इसके अलावा कई ग्राहक दुकानो के बाहर बेतरतीब तरीके से वाहनों की पार्किंग करते है। जिससे भी जाम की समस्या खड़ी होती है। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार का कहना है कि नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता होली से पहले रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मे लगा है। अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई है कि वे खुद अतिक्रमण हटा ले नही तो जेसीबी लगाकर पक्के निर्माण हटवाया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव