बरेली। शहर के मुख्य बाजारों व स्थानों पर पार्किंग की जरूरत है। बरेली बालो का कहना है कि शहर को स्मार्ट बनाने के लिए बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी। जगह-जगह निर्माण कार्य, खुदाई, अतिक्रमण ने पूरा शहर जाम कर रखा है। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई प्लान बने लेकिन समस्या जस की तस है। हालांकि जाम के झाम को खत्म करने के लिए गांधी उद्यान, मोती पार्क रोड और नगर निगम के पास मल्टी लेवल पार्किंग की योजना तैयार की गई है। वही जानकारों का कहना है कि जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम को शार्ट टर्म प्लान पर काम करना होगा। बाजारों मे पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए। ट्रैफिक पुलिस अपनी रिपोर्ट मे साफ कह चुकी है कि बस अड्डों को बाहर किया जाए। वही जब तक बस अड्डों को शहर से बाहर नही किया जाएगा तब तक जाम की समस्या बनी रहेगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण पर काम चल रहा है। नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि शहरवासियों को जल्द ही अन्य स्थानों पर भी पार्किंग की सहूलियत मिलेगी। कवायद चल रही है और जल्द ही इस समस्या का निदान खोजा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव