बरेली। जिले के थाना कैंट क्षेत्र के चनेहटा रेलवे लाइन के पार दुकान पर बैठे बुजुर्ग के साथ एक युवक ने दुकान में घुसकर मारपीट की। इसके साथ ही गल्ले मे रखे हुए पैसे भी निकालकर ले गया। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गया। आरोप है कि वह बुजुर्ग को धमकी भी देकर गया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना कैंट के चनेहटा रेलवे लाइन के पार रहने वाले जानकी प्रसाद ने बताया कि सोमवार की रात करीब नौ बजे अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान दुकान के पास मे रहने वाला युवक राजू शराब के नशे मे उनकी दुकान मे घुसकर तोड़फोड़ करने लगा। इतना ही नही दुकान का सभी सामान निकालकर फेंक दिया। आरोप है कि राजू दिन भर की कमाई के पैसे भी गल्ले से निकालकर ले गया। जब जानकी प्रसाद ने इसका विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा। जानकी प्रसाद ने इस बीच डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुला ली। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही आरोपी जानकी प्रसाद को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। बुजुर्ग जानकी प्रसाद ने बताया कि परिवार मे अकेले है। उनका कोई और सहारा नही है। छोटी सी दुकान करके ही अपना गुजारा करते है। मारपीट के दौरान उन्हें कई गुम चोटे आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव