मिशन इंद्रधनुष का अभियान शुरू, बच्चों को लगाएं टीके

बरेली। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार से जिले मे मिशन इंद्रधनुष अभियान शुरू किया है। इसमें नियमित टीकाकरण में छूटे बच्चों को टीका लगाया जाएगा। सीएमओ डा. बलवीर सिंह, एसीएमओ डा. हरपाल सिंह ने कई ब्लाकों में मिशन इंद्रधनुष अभियान का निरीक्षण किया। सीएमओ ने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया है कि टीकाकरण से छूटे बच्चों के परिजनों को जागरूक करें और बच्चों को बीमारियों से बचाने वाले टीके लगाएं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवतियों को टीका लगाने के लिए मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है। प्रेसवार्ता में सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि यह अभियान 14 मार्च तक चलेगा। अभियान के तहत 16735 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए आशा कार्यकत्रियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। अभियान में 4806 गर्भवतियों को टीके लगाए जाएंगे। डीआईओ डॉ. आरएन सिंह के निर्देशन में सभी ब्लाकों में अभियान की शुरूआत हुई। आशा कार्यकत्रियों को निर्देश दिया गया है कि अभियान का गांवों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे अधिक से अधिक बच्चों को टीका लगाया जा सके।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *