अवैध नर्सिंग होम में अबॉर्शन कारोबार का रेट बताते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

*पैथोलॉजी,अल्ट्रासाउंड के साथ अलग-अलग उम्र की महिलाओं का BAMS डक्टर रेट बताते कैमरे में कैद

*वीडियो नें खोली महकमें की पोल,स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

फतेहपुर-माँ!मुझे जन्म ले लेने दे…
जी हां, यह मूक चीख है उन अजन्मे बच्चों की जिनको बिना किसी अपराध के जन्म से पहले ही मृत्यु दंड देने का महा पाप किया जाता है. इस महा पाप के दोषी उन मांओं के साथ ही वो चिकित्सक भी हैं जो कमाई के लिए ऐसा असामाजिक और गैर कानूनी काम कर रहे हैं.जिले में स्वास्थ्य विभाग की अनुकम्पा से जगह जगह नर्सिंग होम या डेलिवरी सेंटर की आड़ में चल रहे भ्रूण हत्या केन्द्रो पर ना कोई नकेल है और ना ही किसी कार्यवाही का भय है.
जनपद में अवैध हास्पिटल,व नर्सिंग होंम में चल रहेDNC कारोबार का रेट व अवैध काम करनें वाले बिना रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) के अवैध तरीके से दुकानें जगह जगह फल फूल रही है! जिसका वीडियो समय-समय पर सोशल मीडिया में वायरल होता रहा है एक आद हास्पिटल (नर्सिंग होम ) में ठोस कार्रवाई छोड़ बाकी में विभागीय गठजोड़ के चलते कार्रवाई के नाम पर ना खानापूर्ति व कागजी घोड़े ही दौड़ते रहे हैं! मन बढ़ झोलाछाप डाक्टर नेशनल हाईवे में खुलेआम दुकान के रुप में (नर्सिंग होंम) सजाए बैठे हैं! जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़ होता है जिस से इनकार नहीं किया जा सकता!
इलाज के नाम पर उगाही करने के साथ रोगियों का जीवन खतरें में डालनें वाले झोलाछाप के साथ विभागी सिस्टम भी उतना ही जिम्मेदार है जितना आरोपी डॉक्टर!

नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी गोपालगंज के सामने लगभग आधा दर्जन अवैध पैथोलॉजी, नर्सिंग होम का संचालन होनें के चलते जिम्मेदार कर्मचारियों के साथ अधिकारियों की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है!
ताजा मामला कल्यानपुर थाना क्षेत्र के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी गोपालगंज के समीप का है। जहां एक डॉक्टर द्वारा हॉस्पिटल में पैथोलॉजी के साथ अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था का जिक्र करते हुए अलग-अलग उम्र की महिलाओं व किशोरियों की DNC का रेट बताते हुए कैमरे में कैद हो गया जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है!

वायरल वीडियो ने खोली स्वास्थ्य महकमे की पोल विभाग में मचा हड़कंप!

वैसे तो सोशल मीडिया में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही व उदासीनता के चलते ऐसे कई वीडियो अब तक वायरल हो चुके हैं! ऐसा ही मामला चार माह पूर्व तांबेश्वर मंदिर के समीप अवैध नर्सिंग होम का वीडियो वायरल होनें पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के संज्ञान में आनें के बाद DM के कड़े रुख के चलते मजबूरन विभाग को छापामार कार्रवाई का अभियान चला कर अस्पताल को शीज की कार्रवाई अमल में लाई गई थी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *