बहेड़ी, बरेली। थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव मुड़िया नबीवकश मे तीन माह पहले हुई दिनदहाड़े लूट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की होती तो शायद मोहल्ला रामलीला निवासी विनय महाजन उर्फ राजू के घर न तो लूटपाट हुई होती और शायद न ही उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ता। बताया जाता है कि उस लूट का मास्टरमाइंड मुंडिया नबी बक्श गांव का वही शिवम रस्तोगी था जो बीते दिनों सर्राफ विनय महाजन हत्याकांड में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गांव मुंडिया नबी बक्श निवासी भुक्तभोगी राकेश रस्तोगी पुत्र राम मूर्ति के अनुसार गुजरे साल 22 नवंबर को दिन मे करीब 11 बजे उसके घर की कालवेल बजाई गई तो अंदर से उसकी पत्नी के पूछने पर बताया कि वे पाजेब खरीदने आए है। पत्नी ने जैसे ही गेट खोला तो दो बदमाशों ने उसे दबोच कर टेप से मुंह बन्द कर दिया और तमंचा दिखाकर अलमारी की चाबी लेकर लॉकर मे रखी 45 हजार की नकदी, 22तोला सोना तथा 600 ग्राम चांदी लूटकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज को देखकर अनुमान लगाया कि वारदात के दौरान दो बदमाश बाहर निगरानी करते रहे। राकेश के अनुसार अगले दिन पुलिस को तहरीर दी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद 24 तथा 28 नवंबर को एसएसपी से भी शिकायत की लेकिन ध्यान नही दिया गया। पीड़ित ने बताया कि पुलिस की लापरवाही से वारदातें हो रही है।।
बरेली से कपिल यादव