बरेली- बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रशासन के सभी दावे अगर मढीनाथ के बार्ड 13 मे आकर देखे तो फेल होते दिखाई दे रहे है।बार्ड 13 के निवासियों को तो जल निकासी से ही छुटकारा नही मिल पा रहा है जल भराव की समस्या से कई बार क्षेत्रीय पार्षद व जन प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों को क्षेत्र वासियों ने अवगत कराया किन्तु किसी ने भी क्षेत्र की सुध नहीं ली।
मजबूरन क्षेत्र वासियों को इसी जलभराव के बीच से होकर गुजरना पड़ता है।बड़े तो जैसे-तैसे निकल भी जाते है लेकिन बुजुर्ग बच्चो और महिलाओ के सामने इस जलभराव से निकलना निकलना चुनौतीपूर्ण होता है ।कई बुजुर्ग व बच्चे इन गलियों से निकलते समय चोटिल भी हो चुके है।लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं ।स्थानीय लोगों ने बताया इस जलभराव से बीमारी फैलने का खतरा भी दिन पर दिन बढता जा रहा है यदि स्थानीय प्रशासन ने शीघ्र ही इस समस्या का निराकरण नही करवाया तो स्थानीय क्षेत्र बासी आंदोलन करने को बाध्य होगें।
– बरेली से सत्यम शर्मा