24 घंटे के अंदर रुहेलखंड मेडिकल कालेज के चेयरमैन पर जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार

बरेली। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अखबार व मेडिकल कॉलेज मालिक पर जानलेवा हमले का खुलासा कर दिया है। रुहेलखंड मेडिकल कालेज के चेयरमैन डा. केशव अग्रवाल पर हमले के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया है कि प्रॉपर्टी विवाद मे इस घटना को अंजाम दिया गया। पकड़े गए मुख्य आरोपी अनीस उर्फ आनिस अली ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि रूहेलखंड मेडिकल काॅलेज से सटी उसके परिवार की करीब साढ़े पांच बीघा कृषि भूमि को डॉ केशव पक्ष ने मुख्य आरोपी के परिजनों से खरीदा था। किसी अन्य से भी इस जमीन का एग्रीमेंट हो रखा था। पूरे प्रकरण में शहर कोतवाली मे 2017 में अनीस के परिजनों के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत डॉ केशव पक्ष ने मुकदमा लिखाया था। दोनों पक्षों में जमीन के स्वामित्व को लेकर सिविल न्यायालय में भी मुकदमेबाजी हो गई। 2019 में केशव पक्ष ने थाना बारादरी पर अनीस आदि के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़, अवैध धन की डिमांड करने के आरोप में एक और मुकदमा दर्ज करा दिया था। इस मामले मे अनीस को जेल जाना पड़ा। यही से मुख्य आरोपी अनीस ने डॉ केशव से गहरी रंजिश मान ली। हालांकि, डॉ केशव पक्ष का कहना है कि अनीस पक्ष से जो जमीन क्रय की गई है। उसे नियमानुसार खरीदा है। डा. केशव पक्ष का ये भी आरोप है कि अनीस पक्ष के लोग नाजायज तरीके से धन की डिमांड करने लगे थे। आर्थिक स्थिति खराब होने का ध्यान रखते हुए डॉ केशव पक्ष ने मुख्य आरोपी अनीस पक्ष की आर्थिक मदद भी की। इसी का नाजायज फायदा उठाते हुए बकौल पुलिस, धन का दबाव अनीस पक्ष बनाने लगा। जब डा. केशव पक्ष ने धन देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया तो अनीस निवासी चक महमूद थाना बारादरी ने अपने दो अन्य साथियों आकाश ठाकुर निवासी शास्त्री नगर कॉलोनी थाना प्रेमनगर व लक्की लभेड़ा निवासी संजय नगर थाना बारादरी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *