भाजपा विधायक के भाई ने जमीन पर कब्जा करने का किया प्रयास, सात नामजद सहित 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

बरेली। जमीन के विवाद मे पैमाइश के दौरान भाजपा विधायक के भाई और भतीजों ने मठ लक्ष्मीपुर गौंटिया के लालता प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों को पीटकर घायल कर दिया। शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। थाना इज्जतनगर के सैदपुर हाकिंस निवासी लालता प्रसाद ने बताया कि उनकी जमीन में रामबहादुर, तुलाराम व रामदेई सहखातेदार हैं। इन लोगों ने अपने हिस्से की नगर क्षेत्र की सारी जमीन भूमाफिया और सफेदपोशों को बेच दी। बाकी जो जमीन है वह उनकी है। जिसे उन्होंने नही बेचा है। आरोप है कि उनकी इस जमीन पर कुछ लोग कब्जे की कोशिश कर रहे है। उन्होंने अपनी जमीन की पैमाइश के लिए डीएम से मांग की थी। इस पर एक टीम गठित की गई थी। शनिवार को टीम सड़क और उनकी जमीन का सीमांकन करने के लिए मौके पर गई थी। उस दौरान वह अपने भाई भगवान दास, भतीजे राजपाल और बेटे हरिओम समेत अन्य लोगों के साथ मौके पर मौजूद थे। आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष से राम बहादुर, तुलाराम, बिथरी चैनपुर विधायक पप्पू भरतौल के भाई रमेश मिश्रा, उनके बेटे अचल मिश्रा, रजत मिश्रा समेत 20 अज्ञात लोग आ गए। भूमि की पैमाइश कर जब टीम चली गई तो आरोपियों ने लालता प्रसाद समेत उनके परिवार और साथ के लोगो को घेरकर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि रजत मिश्रा और अचल मिश्रा ने हरिओम को डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। आरोप है कि रमेश मिश्रा ने उनका गला दबाया। किसी तरह से उन्होंने वहां से भागकर जान बचाई। पुलिस ने मामले में रमेश मिश्रा समेत 7 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिथरी चैनपुर के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने बताया कि कुछ लोगों मे मारपीट हुई थी। लेकिन घटना के समय मेरे भाई मौके पर मौजूद नही थे। उन्हें कुछ लोग गलत फंसा रहे है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर इज्जतनगर मे कुछ लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *