बरेली – महाशिवरात्रि रामलीला व होली के पर्व में पारंपरिक तरीके से बरेली शहर में उठने वाली धार्मिक जुलूस महाशिवरात्रि रामलीला राम बारात के संबंध में थाना किला पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न हुई रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार कौशिक केएन शर्मा वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी जनधन आचार्य डॉक्टर कदीर अहमद अध्यक्ष अमन कमेटी बरेली कमर अली सरदार अमरजीत सिंह यामीन हुसैन मनोज भारती समस्त समाजसेवी उपस्थित रहे। थाना किला सीओ आशीष प्रताप सिंह थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा। होली के पर्व को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था असामाजिक तत्व के व्यक्ति निगाहें बनाए रखने क्षेत्र में शांति व्यवस्था की अपील की ।राम बरात में सामाजिक संस्था अमन कमेटी सिविल डिफेंस की उपस्थिति अनिवार्य है ताकि कोई भी अप्रिय घटना असामाजिक तत्व द्वारा घटित न कर सके राम बरात के उठने वाले जुलूस में अध्यक्ष द्वारा निगरानी रखने को कहा दिशा निर्देशों का पालन करते हुए समय से आरंभ प्रारंभ की जाए वरिष्ठ पत्रकार जनार्दन आचार्य समाजसेवी महाशिवरात्रि का जुलूस बरेली नाथ नगरी चारों धाम से जाना जाता है यहां पर सभी धर्म जाति का सम्मान किया जाता है होली के पर्व में आपसी भाईचारा बनाए रखें अपील की।
– बरेली से तकी रज़ा