अलग अलग सड़क हादसे मे दो घायल, एक गंभीर घायल

बरेली/मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाइवे पर दो अलग अलग सड़क हादसे मे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो को राहगीरो ने अस्पताल मे भर्ती कराया है। पहले हादसे मे थाना मीरगंज के मोहल्ला अफसरयान निवासी अमित गुप्ता बरेली किसी कार्य से बाइक से गए थे। शुक्रवार की शाम के समय वापस लौटते वक्त टोल प्लाजा से पहले गलत साइड से सामने से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक मे टक्कर मार दी। जिससे वह रोड पर गिरने से गंभीर घायल हो गए। उनके सिर समेत पूरे शरीर और गहरी चोट आई है। राहगीरों ने उनको पास के ही अस्पताल मे भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। टक्कर मारने वाला बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनो बाइक को थाना में खड़ा कर लिया है। घायल का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घायल के भाई पत्रकार सोनू गुप्ता ने थाना फतेहगंज पश्चिमी में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। बही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दूसरे हादसे मे थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव कुरतरा निवासी श्रीपाल दिवाकर शाम चार बजे के करीब बाइक से फतेहगंज पश्चिमी कस्बा से लौट रहे थे। शाही रोड पर बीएसएफ कैम्पस के सामने पहुंचने पर सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक मे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। उनके भी सिर समेत पूरे शरीर मे गंभीर चोटें आई है। राहगीरो ने उन्हें कस्बा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *