बरेली। जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिता का शनिवार को संजय कम्युनिटी हाल में समापन हो गया। दूसरे दिन माध्यमिक वर्ग के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग के छात्र छात्राओं ने भी एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किये। क्यारा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कांधरपुर के बच्चों ने आरओ वेस्ट वॉटर रिसाइकल बनाकर प्रदर्शनी में पहला स्थान पाया है। गुरु स्कूल के छात्रों ने एंटी स्लिप ग्लासेस का मॉडल बनाया। कक्षा 10 के छात्र इरफान खान ने हाइड्रोलिक प्लेन लांचर का मॉडल प्रस्तुत किया। कक्षा आठ के छात्र रेहान खान ने क्रॉप प्रोटेक्शन मॉडल बनाया जिससे किसानों की फसल की रक्षा हो सकेगी। शांति कुंज स्कूल की छात्रा वर्षा ने विंड टरबाइन और कुसुम कुमारी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा माही ने वैकल्पिक ऊर्जा के प्रयोग का मॉडल प्रस्तुत किया। डीएम शिवाकांत द्विवेदी, सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग, बीएसए की मौजूदगी मे बेस्ट मॉडल का चयन किया गया। कांधरपुर स्कूल के विद्यार्थी अली हमजा और कीर्ति ने प्रधानाध्यापिका शबीना परवीन, बीईओ मनोज राम, निधि वर्मा, उदित सिंह, अंजू जौहरी और मानवेंद्र की देखरेख मे मॉडल बनाया। इस दौरान डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह, बीएसए विनय कुमार, प्रधानाचार्य डॉ अवनीश यादव, बीईओ फतेहगंज पश्चिमी बबीता सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव