मैगलगंज खीरी।मैगलगंज से 6 किमी की दूरी पर स्थित जिले की ऐतिहासिक धरोहर व पर्यटन स्थल बाबा पारसनाथ मढ़िया घाट मंदिर को जाने वाला मार्ग खस्ताहाल स्थिति में है। इस मार्ग पर गहरे-गहरे गड्ढे हैं। बरसात के अलावा भी घरों से निकलने वाले दूषित जल का समुचित निकास न होने से यह मार्ग पूरे वर्ष कीचड़ से लबालब रहता है। जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर व आसपास के ग्रामीणों को गंतव्य तक आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है।यहां तक कि इस रोड के निवासियों को बच्चों को स्कूल भेजने व रोजमर्रा के कार्यों को निपटाने के लिए भी कीचड़ युक्त मार्ग से ही मजबूरन निकलना पड़ता है।श्रद्धालुओं व ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार सुनने को तैयार नहीं हैं।
इस प्रसिद्ध मंदिर पर पूरे वर्ष अमावस्या के दिन विशाल मेले का आयोजन भी होता है। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। अमावस्या के अलावा अन्य दिनों में भी श्रद्धालुओं का यहां तांता लगा रहता है।श्रद्धालुओं के द्वारा यहां पर रामचरित मानस पाठ, सुंदरकांड,भागवद व जगराते भी कराये जाते हैं।वर्तमान में यह मार्ग गड्ढों में तब्दील है।और सड़क पर जलभराव है।ऐसे में श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचना चुनौती भरा होता है। वाहन सवारों को भी समस्या से जूझना पड़ता है। हादसे की संभावना बनी रहती है।इस मार्ग पर दुकानदारों को भी समस्या से जूझना पड़ रहा है।सड़क पर जलभराव व कीचड़ के चलते ग्राहक उनकी दुकानों पर जाना पसन्द नही करते।आगामी 1 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की सम्भावना है।ऐसे में श्रद्धालुओं की मांग है।कि मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए।
आस्था की राह में मढ़िया घाट का बदहाल मार्ग बना रोड़ा
