सीबीगंज बरेली। शासन की तरफ से चलाई गई एक मुश्त योजना में भी बिजली के बकायदारों ने अपना बकाया बिल जमा नहीं किया। जिसके बाद बकाया बिल वसूली के लिए विभाग ने सख्ती करना शुरू कर दी है। विद्युत विभाग ने 10 हजार रुपये से अधिक बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित करके करीब 10 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए है। नोटिस को तामील कराने और लोगों को बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विद्युत विभाग के अफसर घर-घर जा रहे है। नोटिस के जरिये उपभोक्ताओं को चेताया जा रहा है कि अगर उन्होंने 30 दिनों के अंदर बिल जमा नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मंगलवार को अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने एसडीओ मयंक मौर्य, जेई सुल्तान आलम, टीजीटू हिर्देश कुमार, लाइनमैन पूरनलाल के साथ खलीलपुर रोड, स्लीपर रोड गली नंबर 4 और लेबर कॉलोनी आदि क्षेत्र में उपभोक्ताओं के घरों में नोटिस चस्पा कराए। उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए चेताया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मचा रहा।।
बरेली से कपिल यादव