*विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने हत्यारे को गिरफ्तार कर फांसी की मांग की
हमीरपुर – विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के मामले मे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा! ज्ञापन में बताया गया है कि 20 फरवरी 2022 को कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता धर्मवीर हर्षा की मुस्लिम जिहादियों द्वारा धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई!
ज्ञापन में कहा गया है कि जिसके कारण पूरे देश का हिंदू जनमानस अत्यंत क्रोधित एवं दुखी है! उन्होंने कहा कि मुस्लिम जिहादियों द्वारा की गई निर्मम हत्या यह कोई पहली घटना नहीं इसके पूर्व भी दिल्ली में अंकित सक्सेना, निकिता तोमर फरीदाबाद, महाराष्ट्र के पालघर में हिंदू नागा साधुओं की हत्या, विष्णु गोस्वामी उत्तर प्रदेश, वी राम लिंगम तमिलनाडु, ध्रुव त्यागी दिल्ली, चंदन गुप्ता कासगंज उत्तर प्रदेश, अंकित शर्मा दिल्ली, प्रशांत पुजारी कर्नाटक, बंधु प्रकाश पश्चिम बंगाल, कमलेश तिवारी उत्तर प्रदेश, प्रीति रेड्डी हैदराबाद आदि ऐसे सैकड़ों बर्बर हत्याए मुस्लिम जिहादियों द्वारा की गई हैं! उन्होंने कहा कि हिंदू नौजवान आक्रोश से भरा हुआ है! बजरंग दल सदैव हिंदुत्व एवं राष्ट्र धर्म तथा भारत माता की सेवा में तत्पर रहता है! बजरंग दल का प्रत्येक कार्यकर्ता मौत की चिंता किए बगैर देश के दुश्मनों का हिंदू विरोधियों का प्रतिकार करता है जिस कारण से राष्ट्र विरोधी सदैव बजरंग दल को अपना शत्रु समझते हैं! उन्होंने कहा कि धर्मवीर हर्षा की नृशस हत्या की गई ! विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर मांग की है कि हर्षा हिंदू के हत्यारों को गिरफ्तार कर शीघ्र अति शीघ्र फांसी सुनिश्चित कराई जाए जिससे हिंदू जनमानस में भी सुरक्षा का भाव जग सकें! ज्ञापन देते समय कृष्ण कुमार जिला मंत्री, उमेश नारायण द्विवेदी जिला संयोजक बजरंग दल, विनय कुमार सिंह चंदेल नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, गणेश गुप्ता गौरक्षा नगर, सत्यम सिंह बजरंग दल नगर संयोजक, आनंद अग्रवाल नगर मंत्री, शिव शंकर नगर उपाध्यक्ष, सीमांत शुक्ला जिला सहमंत्री आदि पदाधिकारी मौजूद रहे!