भुता, बरेली। जिले के थाना भुता क्षेत्र के गांव बरुआ हुसैनपुर के जंगल मे ग्रामीणों मे इन दिनों तेंदुआ को लेकर दहशत है। अफवाह यह है कि गांव के जंगल मे तेंदुआ दिखाई पड़ा है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुआ की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक कोई सुराग नही लगा है। वन विभाग को आशंका है कि ग्रामीणों ने किसी जानवर के दो बच्चों के साथ देखा। उन्हें तेंदुआ या चीता होने की आशंका है लेकिन अभी तक कोई पद चिन्ह नहीं मिले है। ग्रामीणों की माने तो पहली बार उन्होंने 12 फरवरी को गांव के एक मुर्गी फार्म के पास तेंदुआ टहलते देखने का दावा किया था। जिसके बाद ग्रामीणों में तेंदुआ को लेकर दहशत अभी तक बनी हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर भुता पुलिस व वन विभाग की टीम ने आसपास के जंगल मे उस समय भी तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा है। अब एक बार फिर रविवार की देर रात तेंदुआ दिखाई देने की सूचना पुलिस व वन विभाग को हुई तो दोनों टीमें फिर मौके पर पहुंची और तेंदुआ की तलाश में कांबिंग कर रही है। हालांकि सोमवार की दोपहर तक कोई पद चिन्ह नहीं दिखाई पड़ा है। हालांकि पुलिस और वन विभाग की टीम तलाश करने में जुटी है। वहीं तेंदुए होने की अफवाह से ग्रामीणों और आसपास के गांवों में इस कदर दहशत फैली है। कि शाम होते ही गांवों में सन्नाटा हाे जा रहा है। ग्रामीण परिवार के साथ अपने घरों में दुबक जा रहे हैं। ग्रामीण पिछले कई दिनों से तेंदुए को लेकर दहशत में है। हाल यह है कि तेंदुआ के डर से कोई भी घर के बाहर नहीं सोता है। डिप्टी रेंजर विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि कोई भी जंगली जानवर हो सकता है। लेकिन अभी तक तेंदुए के पद चिन्ह नहीं मिले है। आसपास के गांवों में तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव